नप कार्यालय में तालाबंदी की जांच में पहुंचे एसडीएम

मुख्य बातें... एसडीएम ने तीन-चार नप कर्मियों का बयान किया दर्ज इओ ने कहा, उन्हें नहीं है घटना की जानकारी डीएम के आदेश पर जांच में पहुंचे थे एसडीएम बेतिया : नप इओ कार्यालय में तालाबंदी की घटना को लेकर अलग-अलग बयान दर्ज किये गये. कार्यालय के कर्मियों ने जहां सीधे घटना स्थल को ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 3:46 AM

मुख्य बातें

एसडीएम ने तीन-चार नप कर्मियों का बयान किया दर्ज
इओ ने कहा, उन्हें नहीं है घटना की जानकारी
डीएम के आदेश पर जांच में पहुंचे थे एसडीएम
बेतिया : नप इओ कार्यालय में तालाबंदी की घटना को लेकर अलग-अलग बयान दर्ज किये गये. कार्यालय के कर्मियों ने जहां सीधे घटना स्थल को ही अपने बयान में बदल लि या. वही नप इओ इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर की. यह बात तब सामने आयी जब एसडीएम सुनील कुमार तालाबंदी की घटना की जांच करने गुरुवार को नप कार्यालय में पहुंचे. जांच के दौरान नप इओ अनुपस्थित मिले.
एसडीएम ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्हें इस घटना से ही अनभिज्ञता जाहिर कर दी. जबकि कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों से इस घटना के संबंध में पूछताछ किया गया तो कर्मियों ने कहा कि उन्हें कोई ठोस जानकारी नहीं है.
घटना के दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी का दिया निर्देश
कुछ ने कहा कार्यालय के ऊपरी मंजिल स्थित सभापति व उपसभापति के कक्ष से हल्ला की आवाज उन लोगों ने सुनी थी. एसडीएम ने बताया कि उनके घटना के संबंध में साक्ष्य है उसी आधार वे जांच कर रहे है.
जानकारी के अनुसार, तीन- चार दिन पहले नप कार्यालय में कुछ पार्षद व पार्षदों के संबंधियों ने नप इओ पर कार्यालय में उनके नहीं बैठने को लेकर हंगामा करते हुए तालाबंदी की थी. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद डीएम ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को जांच कर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था.