बिहार : रेलवे ट्रैक पर जख्मी दो युवती मिलने से सनसनी
बेतिया :बिहारके पश्चिम चंपारण जिलेके बेतिया में आज सुबह रेलवे ट्रैक पर जख्मी हालत में फेंकी गयी दो युवती के मिलने की खबर सेसुनतेही पूरे इलाके मेें सनसनी फैल गयी. दोनोंयुवतीको हालत गंभीर में इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिसउनकीपहचान करने के साथ हीपूरे मामले की जांच में जुट गयी […]
बेतिया :बिहारके पश्चिम चंपारण जिलेके बेतिया में आज सुबह रेलवे ट्रैक पर जख्मी हालत में फेंकी गयी दो युवती के मिलने की खबर सेसुनतेही पूरे इलाके मेें सनसनी फैल गयी. दोनोंयुवतीको हालत गंभीर में इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिसउनकीपहचान करने के साथ हीपूरे मामले की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक बेतिया स्टेशन के बारी टोला गुमटी के पास आज सुबह रेलवे ट्रेक पर घायल अवस्था में पड़ी दो युवती कोदेखने के साथहीभारीसंख्यामेंग्रामीण घटनास्थलपर एकत्रित हो गये. ग्रामीणों ने पुलिस कोघटनाकी जानकारी दी. साथ ही दोनोंको इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भरती करवाया. घटना कीसूचनामिलने के साथ ही पूरे गांव में सनसनी फैल गयी है. फिलहाल पुलिसपूरेमामले की छानबीनमें जुटी है.