नरकटियागंज में पुलिस के सामने तीन दर्जन राउंड हवाई फायरिंग
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के नौतनवा में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में रविवार दोपहर सरेआम दर्जनों हथियार लहराये गये. इस दौरान करीब तीन दर्जन राउंड हवाई फायरिंग की गयी. फायरिंग के समय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन गोली चलते देख वह वहां से खिसक गयी. जानकारी के अनुसार, नौतनवा में रविवार को दंगल […]
नरकटियागंज : शिकारपुर थाना क्षेत्र के नौतनवा में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में रविवार दोपहर सरेआम दर्जनों हथियार लहराये गये. इस दौरान करीब तीन दर्जन राउंड हवाई फायरिंग की गयी. फायरिंग के समय पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन गोली चलते देख वह वहां से खिसक गयी.
जानकारी के अनुसार, नौतनवा में रविवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें यूपी-बिहार के पहलवान आये थे. उद्घाटन के लिए गोपालगंज के पूर्व सांसद साधू यादव, नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा
नरकटियागंज में पुलिस
को बुलाया गया था. इसी दौरान दो गाड़ियों पर सवार हो कर मुखिया पति व उनके समर्थक दर्जनों हथियार के साथ वहां पहुंचे और हवाई फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों के तड़तड़ाहट सुन थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस भी सकते में आ गयी.
लेकिन, लोगों को पता चल गया कि यह फायरिंग नेताओं के सम्मान में की जा रही है. तमाशा देख पुलिस कर्मी मौके से खिसक लिये और मुखिया पति समर्थकों ने चारों ओर घूम-घूम कर फायरिंग की.
कोट…
नौतनवा में आयोजित दंगल में मुखिया पति समर्थकों ने लहराये हथियार
पूर्व सांसद साधु यादव व विधायक विनय वर्मा आये थे कार्यक्रम में
एसपी ने कहा गंभीर मामला, एसडीपीओ को दिये जांच के आदेश
नेताओं के सम्मान में सरेआम दागी गयी गोलियां, खिसक गयी पुलिस
किसी भी अवसर पर लाइसेंसी या गैर लाइसेंसी हथियार से फायरिंग करना जुर्म है. एसडीपीओ नरकटियागंज को मामले की जांच के लिए कहा गया है. कानून हाथ में लेने वाले बख्शे नहीं जायेंगे.