आपत्ति फाॅर्म नहीं लिये जाने पर हंगामा

बैरिया : आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची के सुधार के लिए प्रखंड मुख्यालय मे काउंटर खोल कर आपत्ति फाॅर्म जमा करना था, जो मंगलवार के प्रखंड के सभी पंचायतों से आये ग्रामीणों ने आपत्ति फाॅर्म जमा नहीं होने को लेकर हंगामा व प्रदर्शन करने लगे. वहीं प्रदर्शन कर रहे चुन्नू चौबे, रमेश कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 3:46 AM

बैरिया : आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची के सुधार के लिए प्रखंड मुख्यालय मे काउंटर खोल कर आपत्ति फाॅर्म जमा करना था, जो मंगलवार के प्रखंड के सभी पंचायतों से आये ग्रामीणों ने आपत्ति फाॅर्म जमा नहीं होने को लेकर हंगामा व प्रदर्शन करने लगे.

वहीं प्रदर्शन कर रहे चुन्नू चौबे, रमेश कुमार, दीपक कुमार, युसुफ मियां समेत दर्जनों ने बीडीओ पर मनमानी ढंग से कार्य करने का आरोप लगाते हुए बताया कि विगत विधान सभा चुनाव के मतदाता सूची में नाम था, लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान हम सब का नाम हटा दिया गया है. जिसको लेकर आपत्ति फाॅर्म जमा करने आये थे. लेकिन फाॅर्म जमा करने के बजाय दिगभ्रमित किया जा रहा है.
जबकि बीडीओ द्वारा किसी भी पंचायत में आपत्ति फाॅर्म जमा करने व अंतिम तिथि नहीं बताये गये थी. कुछ प्रतिनिधियों द्वारा आपसी ताल मेल बना कर कार्य किया जा रहा है. बीडीओ अजीत कुमार रौशन ने बताया कि जो वंचित है.
वे 25 जनवरी को बूथ पर ही जाकर बीएलओ से नाम जोड़वा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version