15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंताओं से मांगा स्पष्टीकरण

बेतियाः मीटर रीडिंग बुक अद्यतन नहीं रहने के कारण जिले के सभी विद्युत सहायक अभियंताओं से जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने स्पष्टीकरण की मांग की है. वे मंगलवार को विकास भवन के सभागार में विद्युत विभाग के कर्मियों के साथ बैठक कर यह आदेश निर्गत किया. विद्युत विभाग के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कई […]

बेतियाः मीटर रीडिंग बुक अद्यतन नहीं रहने के कारण जिले के सभी विद्युत सहायक अभियंताओं से जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने स्पष्टीकरण की मांग की है. वे मंगलवार को विकास भवन के सभागार में विद्युत विभाग के कर्मियों के साथ बैठक कर यह आदेश निर्गत किया.

विद्युत विभाग के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. सभी सहायक अभियंता वार कार्यो की समीक्षा की गयी. जिसमें यह देखा गया कि कितने अभियंताओं द्वारा विद्युत चोरी के मामले मे प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

प्राथमिकी उपलब्धि शून्य रहने के कारण बेतिया अंचल के सहायक अभियंता रामपुकार, विनय कुमार एवं रविंद्र कुमार का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया. वहीं नरकटियागंज अंचल के अभियंता पंकज कुमार, रामनगर के बब्लू रावत, बगहा के दीपक कुमार का भी एक दिन का वेतन काटने का आदेश डीएम ने दिया. समीक्षा के दौरान विभाग द्वारा बताया गया कि नीलाम वार कार्रवाई के तहत ढ़ाई लाख रुपया वसूल किया गया है. डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए ट्रांसफॉर्मर के उचित रख रखाव के कम प्रगति के कारण हिदायत देते हुए कहा कि सभी का समय से मेंटेनेस किया जाये. समीक्षा के द्वारा बताया गया कि मात्र 13 ट्रांसफॉर्मर का ही मेंटेनेंस किया गया है. मीटर रीडिंग पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि 31 दिसंबर तक पेंडिंग मीटर रीडिंग हर हाल में पूरा करें. वहीं कम उपलब्धि के कारण अभियंता रामपुकार का एक दिन का वेतन काटने का आदेश डीएम ने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें