बलथर के माझर पुल के पास बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

लहना वसूल कर लौट रहा कर्मी सत्यनाराण, मोबाइल भी ले गये लुटेरे बेतिया छावनी में सीमेंट-छड़ के व्यवसायी हैं अमित, जदयू के हैं कार्यकारी अध्यक्ष सिकटा : अम्बे ट्रेडिंग कंपनी छावनी बेतिया के मालिक अमित कुमार उर्फ बंटी सह जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष के कर्मी से 1.30 लाख रूपये की लूट हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 4:20 AM

लहना वसूल कर लौट रहा कर्मी सत्यनाराण, मोबाइल भी ले गये लुटेरे

बेतिया छावनी में सीमेंट-छड़ के व्यवसायी हैं अमित, जदयू के हैं कार्यकारी अध्यक्ष
सिकटा : अम्बे ट्रेडिंग कंपनी छावनी बेतिया के मालिक अमित कुमार उर्फ बंटी सह जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष के कर्मी से 1.30 लाख रूपये की लूट हुई है. दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बलथर थाने के माझर पुल के पास पिस्टल सटाकर इस घटना को अंजाम दिया है. व्यवसायी की सूचना पर बलथर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार, बेतिया कोतवाली चौक के रहने वाले अमित कुमार उर्फ बंटी का छावनी में अम्बे ट्रेडिंग कंपनी के नाम से छड-सीमेंट की व्यवसाय करते हैं. गुरूवार की सुबह सिरसिया का रहने वाला उनका कर्मी सत्यनारायण प्रसाद मैनाटांड की ओर लहना वसूलने गया था. जहां गौरीपुर, पिड़ारी व इनरवा में लहना वसूलने के बाद शाम को बाइक से वापस बेतिया लौट रहा था.
रास्ते में माझर पुल के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने सत्यनारायण का बाइक ओवरटेक करते हुए इसे रोक लिया और उतरते ही इसकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी. बदमाशों ने इसके पास से बैग में रखे करीब 1.30 लाख रुपये, मोबाइल व बाइक की चाभी लूट लिये और फरार हो गये.
सत्यनारायण ने किसी राहगीर की मोबाइल से फोन कर इसकी सूचना अपने मालिक अमित को दी. अमित की सूचना पर एसपी ने नरकटियागंज डीएम को फोन कर जांच का निर्देश दिया. इधर, बलथर पहुंचे अमित कुमार ने थाने पर इसका आवेदन दे दिया है. नरकटियागंज एसडीपीओ अमन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
जल्द ही लूट का परदाफाश कर लिया जायेगा.
पैंट-शर्ट की जेब में थे तीन लाख, बच गये : बाइक सवार लूटेरों ने व्यवसायी अमित के कर्मी का बैग छीनकर फरार हो गये. जिसमें करीब 1.30 लाख रूपये था. इसके अलावे कर्मी के पैंट व शर्ट की जेब में करीब तीन लाख रुपये थे, जो बच गये हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है.

Next Article

Exit mobile version