सड़क हादसों में चार की मौत
बेतियाः अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग के क ठईया चौक के समीप बुधवार को ट्रक की ठोकर से हरदिया फार्म के मालिक अशफाक अहमद उर्फ बबलू की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वह किशुनबाग बेतिया का रहने वाला था. हालांकि, ट्रक को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में कर लिया. लेकिन चालक भाग निकला. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों […]
बेतियाः अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग के क ठईया चौक के समीप बुधवार को ट्रक की ठोकर से हरदिया फार्म के मालिक अशफाक अहमद उर्फ बबलू की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वह किशुनबाग बेतिया का रहने वाला था.
हालांकि, ट्रक को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में कर लिया. लेकिन चालक भाग निकला. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कठईया चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस एवं मृतक के अग्रज गुड्डू अहमद की पहल पर आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया.
जाम करीब एक घंटे तक रहा. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक अशफाक अपनी पल्सर बाइक (बीआर 22 सी 0181) से हरदिया फार्म से अपने घर किशुनबाग आ रहा था. इसी दौरान बेतिया की ओर से अरेराज जा रहे ट्रक (यूपी 53 टी 9500) ने उसे ठोकर मार दी. घटनास्थल पर पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने ट्रक को जब्त कर लिया.
जगदीशपुर. अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर कठईया के समीप मवेशी लदे ट्रक के पलटने से तीन मवेशी सहित एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक मनुआपुल थाना क्षेत्र के मेहदिया बारी गांव निवासी महबूब मियां का पुत्र बबलू मियां है. घटनास्थल से पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. घटना मंगलवार की देर रात की है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात बेतिया की तरफ मवेशी लदा ट्रक (बीआर 06 जी 4191) अरेराज की ओर जा रहा था. इसी बीच घटनास्थल पर चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक पलट गया.
साठी. नरकटियागंज-साठी मुख्य मार्ग पर साठी गांव के समीप मंगलवार की रात ट्रैक्टर-जीप की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक जीप चालक है, जो धरमपुर निवासी राधे पटेल का 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बताया जाता है. जबकि दूसरा चौतरवा थाना के इंगलिशिया निवासी शंभु साह का पुत्र बृजेश साह है. जानकारी के मुताबिक जीप (बीआर 06 पी 2128) नरकटियागंज से चनपटिया जा रही थी. वहीं ट्रैक्टर (बीआर 22 सी 7803) विपरित दिशा से आ रही थी. दोनों वाहन कुहासा के कारण साठी गांव के समीप आपस में टकरा गये. घटना में मुकेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल बृजेश को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार बताया जाता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.