Loading election data...

साहस, अनुशासन व राष्ट्रप्रेम की सीख देता है स्काउट

बेतियाः भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में आमना उर्दू हाई स्कूल में आयोजित छह दिवसीय बैंक प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया. छह दिवसीय इस शिविर में उ.वि. नरकटियागंज, विपिन उ.वि. बेतिया, डीएम एकेडमी बगहा, केआर हाई स्कूल, जनता उ.वि. तेल्हुआ, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल बगहा, आलोक भारती, म.वि. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 5:11 AM

बेतियाः भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में आमना उर्दू हाई स्कूल में आयोजित छह दिवसीय बैंक प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया. छह दिवसीय इस शिविर में उ.वि. नरकटियागंज, विपिन उ.वि. बेतिया, डीएम एकेडमी बगहा, केआर हाई स्कूल, जनता उ.वि. तेल्हुआ, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल बगहा, आलोक भारती, म.वि. गंडक कॉलोनी, विपिन म.वि. व आमना उर्दू उ.वि. के प्रतिभागी स्काउट व गाइड शामिल हुए.

समापन समारोह को संबोधित करते हुए उप सभापति मणींद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि स्काउट व गाइड जीवन में साहस, अनुशासन व राष्ट्रभक्ति की सीख देता है. जिला संगठन आयुक्त आद्या कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउट में बैंड का अत्यधिक महत्व है. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का आयोजन आगामी 22 से 26 दिसंबर तक आयोजित स्काउट गाइड की जिला रैली के लिए किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रधान राज किशोर पासवान ने किया. मौके पर लोकनाथ कुमार, अभय राव, श्याम कुमार, आलोक राज, जमील अख्तर, नवीन माइकल, प्रभुनाथ चतुर्वेदी, सोबराती मियां, फजलुर्रहमान, मीणा कुमारी, शोभा मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version