नियोजन मेले में नौकरी को उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़
बेतियाः श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को विपिन हाई स्कूल परिसर में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. नियोजन मेले का उद्घाटन उपविकास आयुक्त जवाहर प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में बेरोजगारी एक जटिल समस्या है और इसका निदान सिर्फ सरकारी क्षेत्र की नौकरियों से कर पाना संभव […]
बेतियाः श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को विपिन हाई स्कूल परिसर में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. नियोजन मेले का उद्घाटन उपविकास आयुक्त जवाहर प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में बेरोजगारी एक जटिल समस्या है और इसका निदान सिर्फ सरकारी क्षेत्र की नौकरियों से कर पाना संभव नहीं है. राज्य सरकार बेरोजगारी की समस्या से निजात की दिशा में बेहतर पहल कर रही है. सरकार की कोशिशों से निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं. बेरोजगार युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की बात कही.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रम संसाधन विभाग के उपनिदेशक नियोजन मुजफ्फरपुर शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि विभाग के आपका नियोजन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रमंडल व जिला स्तर पर नियोजन सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जा रहा है. वहीं सहायक निदेशक सह प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी विपिन बिहारी वर्मा ने कहा कि वर्ष 2010-11 से इस जिले में नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अबतक करीब पांच हजार बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं. आज का मेला इस कड़ी का चौथा मेला है. मौके पर विजय कुमार प्रसाद, दिल मोहन ठाकुर, मोहन प्रसाद साह, विशाल कुमार आदि मौजूद थे. श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में आयी विभिन्न कंपनियों में कुल 2690 बेरोजगारों ने आवेदन किये. जिनमें 1035 का ऑन द स्पॉट चयन किया गया. हालांकि विभाग ने करीब 3500 लोगों के नियोजन का लक्ष्य रखा था. चयनितों में होप केयर में 135, न्यू यूनिकेयर हेल्थ में 151, कोणार्क सिक्युरिटी में 70, भारत इंडस्ट्रीयल सिक्युरिटी में 100, एसआइएस में 100, जीविका में 110, मिसा सिक्युरिटी में 75, सचिन सिक्युरिटी में 128 शामिल रहे.
सिक्योरिटी व इंश्योरेंस कंपनियों की रही भरमार
श्रम संसाधन विभाग के दावे के विपरीत नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में सिक्युरिटी व इंश्योरेंस कंपनियों की भरमार रही. जबकि विभाग की ओर से स्पीनिंग व फर्टिलाइजर के कई कंपनियों के मेले में शामिल होने का दावा किया गया था लेकिन वे कंपनियां मेले से नदारद रही. श्रम संसाधन विभाग का नियोजन मेला करीब चार घंटे विलंब के साथ उद्घाटित हुआ. विलंब से आयोजकों के साथ मेले में भाग लेने आये लोगों में काफी मायूसी दिखी.