परिजनों ने शव के साथ किया प्रदर्शन, जाम
बेतियाः बेतिया-चनपटिया मुख्य मार्ग में मेहदिया बारी के समीप गुरुवार को आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ प्रदर्शन किया. इसको लेकर कुछ समय के लिये सड़क जाम रहा. सूचना पर पहुंची मनुआपुल पुलिस के समझाने बुझाने के बाद जाम व प्रदर्शन को समाप्त कराया जा सका. आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों का आरोप था कि ठेकेदार […]
बेतियाः बेतिया-चनपटिया मुख्य मार्ग में मेहदिया बारी के समीप गुरुवार को आक्रोशित परिजनों ने शव के साथ प्रदर्शन किया. इसको लेकर कुछ समय के लिये सड़क जाम रहा. सूचना पर पहुंची मनुआपुल पुलिस के समझाने बुझाने के बाद जाम व प्रदर्शन को समाप्त कराया जा सका. आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों का आरोप था कि ठेकेदार द्वारा युवक को बुलाकर ले जाया गया था.
जहां ट्रक पलटने से युवक की मौत हो गयी थी. आक्रोशित परिजन ठेकेदार से उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे. यहां बता दें कि एक ठेकेदार द्वारा मनुआपुल थाना के मेहदियाबारी निवासी महबूब मियां के पुत्र बबलू मियां को मवेशी लदी ट्रक पर बुला कर ले जाया गया था. जहां बेतिया-अरेराज मुख्य पथ में कठैया के समीप चालक द्वारा संतुलन खो दिये जाने पर मंगलवार की रात ट्रक एक गड्ढ़े में पलट गयी थी और बबलू की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. मनुआपुल थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि ठेकेदार द्वारा उचित मुआवजा देने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त करा दिया गया है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि जाम को समाप्त करा दिया गया है.