एसबीआइ का सेफ काट 58 लाख की चोरी
सरिसवा/बेतिया : मझौलिया थाने के पारस पकड़ी में स्थित स्टेट बैंक की शाखा में शनिवार की रात भीषण चोरी हुई. चोरों ने बैंक का ग्रिल व सेफ गैस कटर से काट कर 58 लाख की संपत्ति उड़ा ली. इसमें 50 लाख का सोना और आठ लाख 8 हजार 668 कैश है. रविवार की सुबह बैंक […]
सरिसवा/बेतिया : मझौलिया थाने के पारस पकड़ी में स्थित स्टेट बैंक की शाखा में शनिवार की रात भीषण चोरी हुई. चोरों ने बैंक का ग्रिल व सेफ गैस कटर से काट कर 58 लाख की संपत्ति उड़ा ली. इसमें 50 लाख का सोना और आठ लाख 8 हजार 668 कैश है. रविवार की सुबह बैंक में चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से गैस कटर, पेचकश, दस्ताना, बोरा, रॉड व इस्तेमाल किये गये उपकरणों को जब्त किया. एसपी विनय कुमार ने चोरी की घटना की पूरी जानकारी गांववालों व स्थानीय लोगों से इकट्ठा की.
बैंक में चोरी की जानकारी सबसे पहले कैंटीन ब्वाय टून्ना लगी. सुबह जब वह बैंक भवन के पीछे की ग्रिल को टूटा हुआ देखा, तो उसने फोन कर इसकी जानकारी शाखा प्रबंधक राहुल कुमार को दी. सूचना मिलते ही वह बैंक पहुंचे. पुलिस की मौजूदगी में बैंक के सेफ को भी चोरों ने गैस कटर
एसबीआइ का सेफ काट….
से काट दिया था. बैंक के रेकार्ड रूम, स्टोर रूम व शाखा प्रबंधक कक्ष के ताले टूटे हुए थे. इन कक्षों में रखी गयी लोहे की अालमारियां भी खुली थीं. पुलिस को आशंका है कि बैंक में चोर पीछे की खिड़की तोड़ कर दाखिल हुए हैं. शाखा प्रबंधक राहुल ने बताया कि बैंक से कुल चोरी 58 लाख की हुई है. इसमें गोल्ड लोन के माध्यम से जमा 50 लाख मूल्य का सोना और आठ लाख 8 हजार 668 नकद था. चोरों ने बैंक का पूरा खजाना ही खाली कर दिया है. इधर घटना की सूचना पर एएसपी अभियान राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा, प्रशिक्षु डीएसपी सुरभ सुमन, मझौलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी भी पहुंचे थे.
— पहरेदारी में लगा एक चौकीदार मिला गायब
स्टेट बैंक पारस पकड़ी के पहरेदारी के लिए दो चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति थाना स्तर से की गयी थी. इसमें चौकीदार मुक्ति पासवान व इस्हाक थे. घटना के दिन सिर्फ चौकीदार मुक्ति पासवान था. दूसरा चौकीदार इस्हाक बिना सूचना के ही गायब मिला. मझौलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि इस्हाक से जवाब-तलब किया जा रहा है.