बिहार : 2 करोड़ की चरस के साथ 2 महिलायें गिरफ्तार

पश्चिम चंपारण / मोतिहारी : बिहार पुलिस की बेतिया पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो नशे की सामग्रियों की बड़ी तस्कर बताई जा रही हैं. पुलिस ने उनके पास से 14 किलो के आसपास चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों महिलाओं की संदिग्ध गतिविधियों को वाच करने के बाद गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 4:07 PM

पश्चिम चंपारण / मोतिहारी : बिहार पुलिस की बेतिया पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो नशे की सामग्रियों की बड़ी तस्कर बताई जा रही हैं. पुलिस ने उनके पास से 14 किलो के आसपास चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों महिलाओं की संदिग्ध गतिविधियों को वाच करने के बाद गिरफ्तार किया है. जिले के पुरुषोतमपुर की रहने वाली दोनों महिला के पास से यह चरस बरामद की गयी है. पुलिस के मुताबिक भारत-नेपाल से सटे इलाके में यह दोनों महिलाये नेपाल से बस पकड़ने के लिए पुरुषोतमपुर आईं थी. दोनों महिलायें पूर्वी चंपारण के अदापुर थाना इलाके की रहने वाली बताई जा रही हैं.

जानकारी के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत पौने दो करोड़ बताई जा रही है. दोनों महिलाओं को गिरफ्त में लेने के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशा है कि महिलाओं की निशानदेही पर भारत-नेपाल से सटे इलाकों में नशीले पदार्थों के बड़े तस्करों का खुलासा होने की उम्मीद है. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी सफलता मानकर चल रही हैं.

Next Article

Exit mobile version