Loading election data...

जिप प्लस टू नियोजन का कट ऑफ जारी

बेतियाः जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक (+2) शिक्षक नियोजन के प्रथम चक्र नियोजन के लिए आवेदकों के कट ऑफ मार्क्‍स शुक्रवार को घोषित कर दिये गये. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना संजय कुमार चौधरी ने बताया कि सूची में शामिल प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आगामी 17 दिसंबर को जिप कार्यालय में पूर्वाह्न् 10.30 से अपराह्न् […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 4:56 AM

बेतियाः जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक (+2) शिक्षक नियोजन के प्रथम चक्र नियोजन के लिए आवेदकों के कट ऑफ मार्क्‍स शुक्रवार को घोषित कर दिये गये. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना संजय कुमार चौधरी ने बताया कि सूची में शामिल प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आगामी 17 दिसंबर को जिप कार्यालय में पूर्वाह्न् 10.30 से अपराह्न् 5 बजे तक लिया जायेगा.

प्लस टू में नियोजन को लेकर जारी किये गये कट ऑफ के अनुसार अकाउंट के लिए सामान्य कोटि में 70 फीसदी, बीसी में 69, इबीसी व एससी में सभी और अप्रशिक्षितों में इबीसी में 70 व एससी में 63 फीसदी अंक निर्धारित हैं. अर्थशास्त्र में प्रशिक्षित के लिए सामान्य कोटि में 70 और इबीसी में 64 फीसदी, इतिहास में प्रशिक्षित के लिए सामान्य कोटि में 68.5, बीसी में 67.5, इबीसी में 64 फीसदी अंक वाले व आरएफ, एससी व एसटी में सभी शामिल हैं. वहीं अप्रशिक्षित में एससी में 63.5 व एसटी में 64 फीसदी, राजनीतिशास्त्र में प्रशिक्षित के लिए सामान्य कोटि में 65, बीसी 61.5, आरएफ इबीसी व एससी सभी और अप्रशिक्षित में इबीसी 65.5 तथा एससी में सभी अभ्यर्थियों की सूची साक्षात्कार के लिए घोषित की गयी है. वहीं रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, अंगरेजी, इपीएस, भूगोल, हिंदी, गृह विज्ञान, गणित, एनआरबी, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, उर्दू व जंतु विज्ञान के सभी कोटि के प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों की सूची साक्षात्कार के लिए घोषित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version