बेतिया : मझौलिया थाना के स्टेट बैंक की शाखा पारस पकड़ी में हुई चोरी मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान पूर्वी चम्पारण व जिले से आधा दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
Advertisement
बैंक चोरी में आधा दर्जन हिरासत में
बेतिया : मझौलिया थाना के स्टेट बैंक की शाखा पारस पकड़ी में हुई चोरी मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी के दौरान पूर्वी चम्पारण व जिले से आधा दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी विनय कुमार ने बताया कि चोरी कांड मामले में कई […]
एसपी विनय कुमार ने बताया कि चोरी कांड मामले में कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं.
जल्द ही मामले से परदा उठा दिया जायेगा. पुलिस सूत्रों की मानें तो चोरी कांड में शटरकटवा गिरोह के साथ-साथ शातिर अपराधी भी शामिल थे. इनमें कई शातिर बाहर के भी हैं. जो स्थानीय अपराधियों के सांठ-गांठ से चोरी कांड को अंजाम दिया है.
16 जनवरी को हुई थी बैंक में चोरी
पारस पकड़ी एसबीआइ की शाखा में 16 जनवरी की रात चोरी की घटना घटी थी. चोरों ने ग्रिल काट कर 58 लाख रुपये उड़ा लिये थे. इसमें 8 लाख नगद के साथ 50 लाख का सोना शामिल है. चोरी की घटना के बाद एसपी विनय कुमार ने एएसपी अभियान राजेश कुमार व सदर एसडीपीओ संजय कुमार झा के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित किया था.
बैंक में हुई चोरी की जांच करने के लिए पटना से फांरेसिक टीम मझौलिया थाना के मंगलवार को पारस पकड़ी स्टेट बैंक पहुंची थी. चार सदस्यीय फांरेसिक टीम ने बैंक में काफी देर तक छानबीन की और कुछ सेंपल टेस्ट के लिए भी अपने साथ ले गयी.
फांरेसिक टीम के साथ एसडीपीओ संजय कुमार झा, इस्पेंक्टर सीताराम साह व मझौलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर आदि पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे. शाखा प्रबंधक राहुल कुमार श्रीवास्तव ने चोरी की घटना से जुड़े कई बातों को फांरेसिक टीम के सामने भी रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement