छात्रा से की छेड़खानी, एक धराया

मैनाटांड़ : सिंहपुर गांव के पास मंगलवार की शाम एक छात्रा से छेड़खानी करते एक युवक को पुलिस ने धर-दबोचा. वहीं दूसरा भागने में सफल रहा. घटना के संबंध में बताते चले कि नवीं कक्षा की छात्रा कोचिंग कर अपने घर जा रही थी तभी चिमनी मे काम कर रहे पूर्वी चंपारण के पलनवा थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 1:24 AM

मैनाटांड़ : सिंहपुर गांव के पास मंगलवार की शाम एक छात्रा से छेड़खानी करते एक युवक को पुलिस ने धर-दबोचा. वहीं दूसरा भागने में सफल रहा. घटना के संबंध में बताते चले कि नवीं कक्षा की छात्रा कोचिंग कर अपने घर जा रही थी तभी चिमनी मे काम कर रहे पूर्वी चंपारण के पलनवा थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी फनुल्लाह अंसारी एवं इनरवा थाना के घोड़पकड़ी निवासी किशोरी अंसारी छेड़खानी करने लगे.

तभी छात्रा बहादूरी दिखाते उक्त लोगों से उलझ गयी. थानाध्यक्ष रफिकुर्रहमान ने बताया कि गश्ती पर निकले पुअनि हरिभूषण राम, सिपाही बृजनंद यादव, रामजन्य राय, अरूण कुमार यादव, पारस यादव, आशिप कुमार घटना स्थल पर पहुंच छेड़खानी कर रहे फजुल्ला अंसारी को पकड़ लिया. वहीं इसी क्रम मे चिमनी संचालक रमपुरवा निवासी रविंद्र शर्मा ने एक आरोपी को भगा दिया. मामले को लेकर पीडि़ता के आवेदन पर रविंद्र शर्मा, फजुल्लाह अंसारी एवं किशोरी अंसारी पर कांड दर्ज कर गिरफ्तार फजुल्लाह अंसारी को बुधवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version