85 हजार के लूटकांड में तीन नामजद सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज

बेतिया : डीआइजी आवास के समीप हथियार के बल 85 हजार की लूटकांड के मामले में पूर्वी चम्पारण जिले के बासमनपुर कॉलोनी के दीनबंधु के बयान नगर थाना में तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पूर्वी चम्पारण के पीपरा कोठी थाना के घरमुठा के समीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 1:25 AM

बेतिया : डीआइजी आवास के समीप हथियार के बल 85 हजार की लूटकांड के मामले में पूर्वी चम्पारण जिले के बासमनपुर कॉलोनी के दीनबंधु के बयान नगर थाना में तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पूर्वी चम्पारण के पीपरा कोठी थाना के घरमुठा के समीर दास, परिमल दास व बासमन कॉलोनी के पशुराम दास सहित दो अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

प्राथमिकी में दीनबंधु ने बताया है कि लड़की की शादी के लिए एडवांस देने के लिए मझरिया के लिए निकला था. तभी बाइक पर सवार सभी आरोपी डीआइजी आवास के समीप आये व हथियार दिखा कर मारपीट कर घायल कर 85 हजार रुपया लूट कर फरार हो गये. प्रभारी नगर थानाध्यक्ष एजाज अहमद ने बताया कि दीनबंधु के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version