बेतिया : नगर भवन मे लगी राष्ट्रीय व्यापार मेले में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. महिलाएं व पुरूषों के साथ-साथ बच्चों के विभिन्न प्रकार के जरूरी समानों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाये गये है. स्टॉलों मे मुख्य रूप से बेहतरिंग डिजाइन के सागवान के फर्नीचर, राजस्थानी बेड सीट, कालीन, रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर तथा राजस्थान की डिजाइनर रजाइ्रयां, एसी सेट, कंबल के साथ-साथ इलेक्ट्रक्सि, इलेक्ट्रॉनिक व प्लास्टिक के भी प्रोडक्टस लगाये गये है.
भागलपुरी सिल्क साडि़यां, इंटिमेशन ज्वेलरी, हरियाणा व बनारस की साडि़यां हेल्थ केयर, प्लास्टिक के खिलौने समेत लगभग हजारों किस्म की वस्तुएं इस मेले मे मिल रहे है. प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद ने बताया कि अत्याधुनिक वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया है.