सकरोल में हिंसक झड़प में15 घायल

मैनाटांड़ : भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र मे जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प मे चार महिला सहित दर्जनाधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज मैनाटांड पीएचसी मे चल रहा है. शनिवार को इनरवा थाना क्षेत्र के सकरौल गांव मे हिंसक झड़प मे विरेंद्र ठाकुर, शिवशंकर ठाकुर, बृजेश ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर एवं रोहित कुमार है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 4:03 AM

मैनाटांड़ : भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र मे जमीनी विवाद को लेकर हिंसक झड़प मे चार महिला सहित दर्जनाधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज मैनाटांड पीएचसी मे चल रहा है.

शनिवार को इनरवा थाना क्षेत्र के सकरौल गांव मे हिंसक झड़प मे विरेंद्र ठाकुर, शिवशंकर ठाकुर, बृजेश ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर एवं रोहित कुमार है. भंगहा थाना क्षेत्र के शेरहवा गांव मे जमीनी विवाद मे हुई झड़प मे एक पक्ष के लालचंद्र यादव एवं इनकी पत्नी ज्योति देवी है.
वहीं दूसरे पक्ष के दिलीप साह, अमेरिका साह एवं प्रहलाद दास है. जबकि मानपुर थाना क्षेत्र के डमरापुर गांव मे भूमि विवाद मे मारपीट मे एक पक्ष के मीना देवी, गंगा कुमारी एवं शंभु राम है. वहीं दूसरे पक्ष के विगल राम एवं मुस्मात सरस्वती है.
गश्ती मेंेेेे आयी तेजी
सरिसवा . थाना के समस्त पुलिस अधिकारियों को बैठक कर रात्रि गश्ती तेज करने का निर्देश थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर ने दिया है.
इनदिनों रात्रि गश्ती को तेज कर दिया गया है. दारोगा उदय पासवान, सुधीर, विनोद, राम अयोध्या शर्मा, रजनीकांत, सअनि राम कुमार, सुनील आदि थाने के विभिन्न क्षेत्रों मे रात्रि गश्ती दल-बल के साथ कर रहे है. पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत 16 जनवरी को रात्रि मे बैंक चोरी के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version