बगहा : भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिला स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व एरिया में छापेमारी करके वन अधिकारियों ने तीन जाल के साथ छह शिकारियों को पकड़ लिया. मदनपुर वन क्षेत्र के रेंजर आनंद कुमार ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जंगली जीव-जन्तु एवं पक्षी का शिकार करने वाले गिरफ्तार किये गये इन शिकारियों में नागेन्द्र पहाड़िया, महेन्द्र पहाड़िया, कपिल मुसहर, सुदामा मुसहर, केदार चौधरी और किशोरी सहनी शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ये सभी शिकारी बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया थाना अंतर्गत सिरिसिया पहाड़ी टोला और जरलहिया सिरिसिया ग्राम के निवासी हैं, जिन्हें न्यायिक हिरासत में आज जेल भेज दिया गया. आनंद ने बताया कि गिरफ्तार शिकारियों के पास से तीन जाल बरामद किए गए हैं.