बाघ के आशियाने में लगायी आग, पांच एकड़ जंगल जला
हरनाटांड़ (प.चं) : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंंगल में शनिवार की शाम असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. सर्दी के मौसम में लगी आग से करीब पांच एकड़ के आसपास सदाबहार जंगल जल गया. आग से कई पक्षी व वन्यजीव भी जले हैं. आग मदनपुर वन क्षेत्र के वन कक्ष संख्या-दो व तीन में लगी […]
हरनाटांड़ (प.चं) : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के जंंगल में शनिवार की शाम असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. सर्दी के मौसम में लगी आग से करीब पांच एकड़ के आसपास सदाबहार जंगल जल गया. आग से कई पक्षी व वन्यजीव भी जले हैं. आग मदनपुर वन क्षेत्र के वन कक्ष संख्या-दो व तीन में लगी है. इसकी सूचना मिलते ही वन कार्यालय से वन कर्मियों को आग बुझाने के
बाघ के आशियानेलिए भेजा गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. रेंजर आनंद कुमार ने बताया कि आग असामाजिक तत्वों ने लगायी थी. इसपर काबू पा लिया गया है. आग जिस क्षेत्र में लगी है वह क्षेत्र बाघों के आशियाना के रूप में जाना जाता है. बेंत और झाड़ी वाले प्रक्षेत्र में आग लगी थी. इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है. हालांकि वन विभाग के अधिकारी सर्दी के इस मौसम में आग लगने की घटना को लेकर बेहद संजीदा हैं. आशंका जतायी जा रही है कि आग शिकारियों ने लगायी थी. हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पा रही है.
कोट:
मदनपुर के जंगल में आग लगने की सूचना मिली है. आग बुझाने के लिए वन कर्मियों व फायर वाचर को लगाया गया है. आग किसने लगायी, इसकी जांच- पड़ताल की जा रही है. आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
अमित कुमार, डीएफअो