गुलाब संग हुई दोस्ती आज करेंगे इजहार वेलेंटाइन

वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन युवा मनायेंगे प्रपोज डे, करेंगे इजहार पहले दिन रोज डे पर गुलाब के फूल देकर दोस्ती को दी नया आयाम बेतिया : इजहार-ए-इश्क के हफ्ते की शुरुआत रविवार को हो गया. पहले दिन रोज डे पर युवा वर्ग अपने साथी को गुलाब का फूल तोहफे में देकर अपनी दोस्ती को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 3:09 AM

वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन युवा मनायेंगे प्रपोज डे, करेंगे इजहार

पहले दिन रोज डे पर गुलाब के फूल देकर दोस्ती को दी नया आयाम
बेतिया : इजहार-ए-इश्क के हफ्ते की शुरुआत रविवार को हो गया. पहले दिन रोज डे पर युवा वर्ग अपने साथी को गुलाब का फूल तोहफे में देकर अपनी दोस्ती को नया आयाम दिया. आज वीक के दूसरे दिन सोमवार को प्रपोज डे पर युवा अपने नये दोस्त से भावनाओं का इजहार करेंगे.
बाजार भी इसके लिए खासा तैयार है. गिफ्ट की दुकानों पर तमाम सेलिब्रेशन कार्ड उपलब्ध है. जिसकी खरीदारी रविवार को जमकर हुई. खासकर म्यूजिकल कार्ड काफी बिके. इसमें खास यह है कि कार्ड खोलते ही म्यूजिक के जरिए यह दिल की बात साथी तक पहुंचा देती है. लिहाजा दुकानों से इसकी बिक्री सबसे अधिक हुई.
40 रुपये में बिका एक गुलाब
रोज डे पर गुलाब के फूल काफी महंगे बिके. शहर में चर्च रोड पर एक गुलाब की कीमत 40 रुपये तक रही. लाल रंग के गुलाब अधिक बिके. गुलाबी व पीले रंग के गुलाब की भी डिमांड रही. शाम को शहर के रेस्टोरेंट व पार्क में युवाओं की भीड़ दिखी.
व्हाट्सएप, फेसबुक से दोस्ती
रोज डे पर सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप व फेसबुक पर भी दोस्ती का सिलसिला शुरू हुआ. युवा वर्ग इन साइटों के जरिए गुलाब के फोटो भेज दोस्ती की शुरुआत की.

Next Article

Exit mobile version