क्राइम कंट्रोल में फेल थानेदार हटाये जायेंगे

बेतिया : ढ़ते क्राइम को लेकर एसपी विनय कुमार सोमवार को सख्त दिखे. पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास ली. चेताया, क्राइम कंट्रोल में फेल थानेदार थानों से हटाये जायेंगे. अच्छा काम करने वाले दारोगाओं से थाना चलवाया जायेगा. एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि, अभी से चेत जाये. शिकायत मिली तो कार्रवाई तय है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 6:38 AM

बेतिया : ढ़ते क्राइम को लेकर एसपी विनय कुमार सोमवार को सख्त दिखे. पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास ली. चेताया, क्राइम कंट्रोल में फेल थानेदार थानों से हटाये जायेंगे. अच्छा काम करने वाले दारोगाओं से थाना चलवाया जायेगा. एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि, अभी से चेत जाये.

शिकायत मिली तो कार्रवाई तय है. एसपी श्री कुमार सोमवार को अपने कार्यालय में अपराध की समीक्षा बैठक ले रहे थे. जिले भर के एसडीपीओ, डीएसपी, पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्षों से साथ हुई इस बैठक में एसपी ने कहा कि थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को ट्रीट की जाये.

फरियादियों को बेवजह दौड़ाने का मामला सामने नहीं आना चाहिए. रात्रि गश्ती प्राथमिकता के तौर पर हो. इसके अलावे सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार लें. एसपी ने बेतिया व नरकटियागंज एसडीपीओ को भी क्राइम कंट्रोल के लिए थानों का औचक दौरा करने का निर्देश दिया.

क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की. जहां भी कमी मिली, वहां के थाना प्रभारी को जमकर फटकारा और इसे दुरुस्त करने के साथ सुधरने की चेतावनी दी.

मौके पर एएसपी अभियान राजेश कुमार, सदर एसडीपीओ संजय झा, नरकटियागंज एसडीपीओ अमन कुमार, मुख्यालय डीएसपी अमित शरण, प्रशिक्षु डीएसपी सुरभ सुमन, इंस्पेक्टर सीताराम साह, नवीन मिश्रा, नगर थानाध्यक्ष विमलेंदू समेत जिले भर के थानाध्यक्ष मौजूद रहे.

सरस्वती पूजा के लिए लेनी होगी अनुमति

13 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले सरस्वती पूजा के लिए समितियों को अनुमति लेनी जरूरी होगी. एसपी श्री कुमार ने कहा कि अनुमति संबंधित थानों से दिया जायेगा. पूजा में तेज आवाज में लाउडस्पीकर व डीजे प्रतिबंधित रहेगा. थानाध्यक्ष समय से पहले ही अपने क्षेत्र में दौरा कर इसे दुरूस्त करा लें.

दौड़ा रहे कालीबाग व नगर थानाध्यक्ष

शहर के कालीबाग घुसकपुर के रहने वाले अनवर सोमवार को एक बार फिर एसपी कार्यालय पहुंच फरियाद लगायी. बोला, आपके आदेश के बाद भी थानाध्यक्ष दौड़ा रहे हैं.

कालीबाग ओपी जाने पर नगर थाना में भेजा जाता है और नगर थाना में जाने पर कालीबाग ओपी में भेजा जाता है. कई बार दोनों थानों में दौड़ लगा चुका हैं, लेकिन अभी तक आरोपितों पर केस दर्ज नहीं की गयी हैं. अनवर का आरोप है कि बीते 20 नवंबर को उसकी भूमि पर बने झोपड़ी को अब्दुल रहीम समेत करीब आधा दर्जन लोग जलाने का प्रयास किया था. फसल भी काट लिया और भूमि पर कब्जे का प्रयास के दौरान विरोध करने पर गोलीबारी भी की.

Next Article

Exit mobile version