प्यार का िकया इजहार, आज रिश्तों में घोलेंगे चॉकलेट की मिठास
बेतिया : लेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे के मौके पर इश्क का इजहार कर चुके युवा आज मंगलवार को अपने प्रेम के एहसास को मीठा बनाने के लिए चॉकलेट का सहारा लेंगे. नये रिश्ते में चॉकलेट की मिठास घोली जायेगी. दोस्त को चॉकलेट का तोहफा दिया जायेगा. बाजार में इसके लिए तमाम वैरायटी […]
बेतिया : लेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे के मौके पर इश्क का इजहार कर चुके युवा आज मंगलवार को अपने प्रेम के एहसास को मीठा बनाने के लिए चॉकलेट का सहारा लेंगे. नये रिश्ते में चॉकलेट की मिठास घोली जायेगी. दोस्त को चॉकलेट का तोहफा दिया जायेगा. बाजार में इसके लिए तमाम वैरायटी का चॉकलेट मंगवाया गया है. होम मेड के अलावे ब्राण्डेड चॉकलेट की भी भरमार मौजूद हैं.
दुकानदार सोनू ने बताया कि चॉकलेट डे पर इसका खासा डिमांड बढ़ जाता है. इसको लेकर चॉकलेट मंगवा लिया गया है. 10 रुपये से लेकर 380 रुपये तक के चॉकलेट बाजार में उपलब्ध है. इसमें हार्ट चाकलेट, चॉकलेट स्टिक, चॉकलेट बकेट्स, बाइट वाले चॉकलेट खासतौर पर बिक रहे हैं.
पूरे दिन जारी रहा इजहार का
सिलसिला: वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन सोमवार को प्रपोज डे के अवसर पर पूरे दिन इश्क के इजहार का सिलसिला जारी रहा. शहर के रेस्टारेंट व पार्क में युवाओं की खासा भीड़ दिखी.
चोरी-छिपे अपने प्यार का इजहार हुए. इसमें सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप व फेसबुक खासा उपयोगी साबित हुआ. युवाओं ने इसके जरिए अपने इश्क का इजहार किया.