मैट्रिक छात्रों की विदाई को समारोह आयोजित
मझौलिया : एमजी पब्लिक हाई स्कूल मे मंगलवार को मैट्रिक के 32 छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता स्कूल के व्यवस्थापक सह प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव अब्दुल्ला अर्शद सरहदी ने की. अध्यक्षता करते हुए श्री सरहदी ने मैट्रिक छात्र-छात्राओं को विद्यालय में बिताये गये अनुशासित दिनों […]
मझौलिया : एमजी पब्लिक हाई स्कूल मे मंगलवार को मैट्रिक के 32 छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता स्कूल के व्यवस्थापक सह प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला सचिव अब्दुल्ला अर्शद सरहदी ने की.
अध्यक्षता करते हुए श्री सरहदी ने मैट्रिक छात्र-छात्राओं को विद्यालय में बिताये गये अनुशासित दिनों पर प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने मैट्रिक के बेहतर अंक लाने के लिए कई टिप्स भी दिये. उन्होंने कहा कि भले ही विद्यालय से इन छात्रों को विदा किया जा रहा है. लेकिन मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए आठ मार्च तक लगातार विषयवार जांच परीक्षा लिया जायेगा. वहीं प्रधानाध्यापक यमुना पांडेय ने कहा कि समाज और राष्ट्र को संवारना इन्हीं छात्रों के कंधे पर है.
छात्र ही शिक्षा ग्रहण करने के बाद चिकित्सक, इंजीनियर तथा देश के भावी सरकारी नौकरी को प्राप्त कर सकते है और वे अपने क्षेत्र का नाम भी रौशन करेंगे. मौके पर शिक्षक लक्षण देव पटेल, राजकुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुशवाहा उर्फ भोला जी, अब्दुसशमद अंसारी, मौलाना म. अमिरूद्दीन, हरि नारायण साह, विपिन कुमार चौरसिया समेत सभी शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे.