वेतन नहीं मिलने पर शिक्षकों का प्रदर्शनq

पांच माह से नहीं मिला वेतन बैरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के समक्ष नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने वेतन नहीं मिलने को लेकर मंगलवार को प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सचिव राजेश खन्ना ने किया. उन्होंने बताया कि प्रशासन के उदासीनता के कारण हम सब शिक्षकों का वेतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 6:48 AM

पांच माह से नहीं मिला वेतन

बैरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के समक्ष नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने वेतन नहीं मिलने को लेकर मंगलवार को प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला सचिव राजेश खन्ना ने किया. उन्होंने बताया कि प्रशासन के उदासीनता के कारण हम सब शिक्षकों का वेतन नहीं मिल रहा है तथा वेतन में जो बढ़ोतरी हुआ है उसपर विभाग द्वारा कोई भी संतुष्ट जनक जवाब नहीं मिला है. प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से हम सब शिक्षक भूखमरी के कगार तक पहुंच गये हैं.
प्रशासन काम करा रही है. लेकिन वेतन अभी तक नहीं मिला. वहीं बीएलओ मे प्रतिनियुक्त शिक्षकों ने बताया कि प्रशासन के और कर्मियों का काम हम करते हैं. लेकिन वेतन नहीं मिलने से हमारे परिवार की स्थिति खराब होती जा रही है. यदि हमारी वेतन नहीं मिला तो हम सब शिक्षक संघ जिला स्तरीय आंदोलन करेंगे. मौके पर सचिन सक्सेना, विनोद , मोजामिल, रामजी, छोटेलाल थे़
40 विद्युत बकायेदारों का काटा कनेक्शन
सिकटा. विद्युत विभाग ने विद्युत उपयोग कर रहे बड़े बकायादारों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. मंगलवार को कनीय अभियंता अंशुमन वर्द्धन के नेतृत्व में आठ हजार से उपर के चालीस उपभोक्ताओं का विद्युत काट दिया गया. जानकारी देते हुए जेई श्री वर्द्धन ने बताया कि अगर विद्युत का उपयोग करना है तो बिल का भुगतान समय से करना अनिवार्य है. उन्होंने लोगों को चेताया कि वे बिजली बिल का भुगतान शीघ्र कर दें. अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने लोगों से कहा कि विभाग बेहतर सुविधा मुहैया करा रही है तो यह आप सबों का नैतिक कर्तव्य है कि ससमय विद्युत बिल जमा कर दें. जिससे सुविधा बरकरार रहे. साथ ही चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे लोगों को नसीहत दिया कि वे नियमित उपभोक्ता बन जाये. पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
लिया योगदान, सरिसवा . कनीय विद्युत अभियंता मझौलिया के पद पर रविंद्र कुमार रजक ने मंगलवार को योगदान लिया. योगदान लेते ही विद्युत कर्मचारियों की बैठक मझौलिया स्थित सभागार मे ली तथा विद्युत व्यवस्था बेहतर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version