9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक पार के गांवों को नहीं मिली बिजली

विधायक ने सीएम को भेजा पत्र बगहा : धनहा रतवल गौतम बुद्ध सेतू का उद्घाटन करने आये सूबे तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि गंडक पार के सभी गांवों को 2015 तक बिजली मिल जायेगी. लेकिन अभी तक उस घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई धरातल पर नहीं दिख […]

विधायक ने सीएम को भेजा पत्र

बगहा : धनहा रतवल गौतम बुद्ध सेतू का उद्घाटन करने आये सूबे तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि गंडक पार के सभी गांवों को 2015 तक बिजली मिल जायेगी.

लेकिन अभी तक उस घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई धरातल पर नहीं दिख रहा है. हालांकि पिछले वर्ष गंडक पार के ठकराहा, मधुबनी, भितहा एवं पिपरासी प्रखंड को बिजली की सुविधा मुहैया कराने के लिए काम आरंभ हुआ था. लेकिन रफ्तार इतनी धीमी है कि नहीं लग रहा है कि 2016 में गंडक पार के सभी गांवों को बिजली मिलेगी. गंडक पार के चारों प्रखंड में विद्युतीकरण के लिए वाल्मीकि नगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह को पत्र लिखा है.

उनका कहना है कि बिहार सरकार के बिजली विभाग के अधिकारियों से मिल कर उन्होंने गंडक पार के प्रखंडों में बिजली की आपूर्ति के लिए बात की है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही बिजली की व्यवस्था की जायेगी. उल्लेखनीय है कि ठकराहा प्रखंड में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसी प्रकार भितहा, मधुबनी एवं पिपरासी प्रखंड में भी प्रखंड मुख्यालय के समीप विद्युत सब स्टेशन के निर्माण होना है. पोल और तार गिरे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें