राय पर अमल, रात में की गयी सफाई पहल
बेतिया : नगर परिषद ने वार्ड सभा में शहरवासियों की ओर से मिले सुझाव पर अमल करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में मंगलवार की रात में सफाई अभियान चलाया गया. पूरी रात सफाई कर्मियों ने ड्यूटी बजायी. जेसीबी वाहन दौड़े और रात में ही कूड़े का निस्तारण भी कर दिया गया. अभी तक […]
बेतिया : नगर परिषद ने वार्ड सभा में शहरवासियों की ओर से मिले सुझाव पर अमल करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में मंगलवार की रात में सफाई अभियान चलाया गया.
पूरी रात सफाई कर्मियों ने ड्यूटी बजायी. जेसीबी वाहन दौड़े और रात में ही कूड़े का निस्तारण भी कर दिया गया. अभी तक बेतिया में सफाई का काम दिन में कराया जाता है, इससे शहरवासियों को खासी समस्याएं उठानी पड़ती है. जेसीबी से सफाई होने पर जाम की समस्या भी अमूमन आ जाती है.
इसे दूर करने के लिए नगर परिषद बोर्ड में रात में सफाई कराने का प्रस्ताव आया था. वहीं बीते दिनों हुए शहर के सभी वार्डों में हुए वार्ड सभा में भी शहर के लोगों ने रात में सफाई कराने पर अपनी राय दी थी. जिसपर नगर परिषद ने पहल शुरू कर दी है.
सुप्रिया रोड में हुई सफाई
मंगलवार की रात शहर में सुप्रिया रोड स्थित नालों की सफाई करायी गयी. इस दौरान सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी थी. सफाई के साथ नालों से निकले कूड़े भी निस्तारित करा दिया गया.
ट्रायल हुआ सफल तो पूरी तरह से लागू
शहर में जिन जगहों पर सफाई के लिए जेसीबी की जरूरत पड़ेगी, वहां सफाई अब रात में होगी. नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार की रात में हुई सफाई ट्रायल के तौर पर थी. इसमें जेसीबी लगाया गया था. जल्द ही इस प्लान को पूरे शहर में लागू कर दिया जायेगा.