मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर ” एक लाख ठगे
बेतिया/नरकटियांगज : मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है.इस संबंध में स्थानीय चीनी मिल के एक कर्मचारी छोटेलाल प्रसाद ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.छोटेलाल प्रसाद का कहना है कि उड़ीसा निवासी जतिन्द्र जेना अपने व्यवसाय के सिलसिले में अक्सर चीनी मिल […]
बेतिया/नरकटियांगज : मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है.इस संबंध में स्थानीय चीनी मिल के एक कर्मचारी छोटेलाल प्रसाद ने शिकारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.छोटेलाल प्रसाद का कहना है कि उड़ीसा निवासी जतिन्द्र जेना अपने व्यवसाय के सिलसिले में अक्सर चीनी मिल आया करता था.
उसी दौरान हमसे उसकी जान पहचान हुयी.अपने बेटे के मेडिकल में एडमिशन के लिए जब मैंने उससे बात की तो उसने कहा कि उड़ीसा में मेडिकल कॉलेज अच्छे हैं. मैं आपको बात करके फोन करूंगा. फिर एक दिन मुझे फोन कर के बुलाया और एडमिशन के नाम पर एक लाख रुपया ले लिया.उसने एक चेक भी दिया कि यदि एडिमशन नहीं हुआ तो तुम अपना पैसा चेक भर के ले लेना.जब मैंने इस चेक को बैंक में डाला तो चेक बाउंस हो गया.मैंने उसे अदालतन नोटीस भी भिजवाया लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ.थानाध्यक्ष बिनोद सिंह ने बताया कि पुलिस धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.