21 को बगहा पुलिस फायरिंग की सुनवाई
बेतियाः 21 दिसंबर को बेतिया परिसदन मे बगहा पुलिस फायरिंग न्यायिक जांच आयोग की सुनवाई होगी और गवाहों का बयान भी यहीं दर्ज किया जायेगा. जांच आयोग के विशेष लोक अभियोजक अब्दुल हई अख्तर ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने 6 दिसंबर को पटना में न्यायिक जांच आयोग की सुनवाई बेतिया में ही पीड़ितों […]
बेतियाः 21 दिसंबर को बेतिया परिसदन मे बगहा पुलिस फायरिंग न्यायिक जांच आयोग की सुनवाई होगी और गवाहों का बयान भी यहीं दर्ज किया जायेगा. जांच आयोग के विशेष लोक अभियोजक अब्दुल हई अख्तर ने दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने 6 दिसंबर को पटना में न्यायिक जांच आयोग की सुनवाई बेतिया में ही पीड़ितों के हित में करने का सुझाव दिया था.
उनकी सुझाव पर ही न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष सेवा निवृत हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद ने बेतिया परिसदन में ही इस मामले की सुनवाई करने का फैसला किया है. इसकी सूचना जांच आयोग के सचिव ने जारी की है. न्यायिक जांच आयोग द्वारा पूर्व में ग्रामीणों का बयान बगहा व बेतिया में दर्ज किया गया. लेकिन उसके बाद पुलिस कर्मियों की गवाही पटना में दर्ज की जा रही थी. लेकिन 21 दिसंबर से अब न्यायिक जांच-आयोग बगहा पुलिस फायरिंग कांड की सुनवाई बेतिया परिसदन में करेगी.