दुधिया लाइट में जगमग हुआ खेल का मैदान

मझौलिया : फ्रेंडस क्रिकेट क्लब के तत्वावधान सक्रिय सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता फ्रेंडस क्लब के अध्यक्ष अजीत कुमार ने की. जिसमें थर्ड चंपारण कप टी-20 का फाइनल मैच जिले में पहली बार मोतीलाल हाई स्कूल के मैदान में पर चर्चा किया गया. जानकारी देते हुए क्लब सदस्यों ने बताया कि फाइनल मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 7:22 AM

मझौलिया : फ्रेंडस क्रिकेट क्लब के तत्वावधान सक्रिय सदस्यों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता फ्रेंडस क्लब के अध्यक्ष अजीत कुमार ने की. जिसमें थर्ड चंपारण कप टी-20 का फाइनल मैच जिले में पहली बार मोतीलाल हाई स्कूल के मैदान में पर चर्चा किया गया.

जानकारी देते हुए क्लब सदस्यों ने बताया कि फाइनल मैच पूर्वी चंपारण जिला के 11 स्टार क्रिकेट क्लब शिवहर तथा फ्रेंडस क्रिकेट क्लब मझौलिया के बीच होगा. लगातार 28 दिनों से चल रहे इस टूर्नामेंट मे 11 जिले से क्रिकेट खिलाड़ी भाग लिये थे.
रात में होने वाले फाइनल मैच का उद्घाटन पश्चिम चंपारण के सांसद डा संजय जायसवाल, विधायक मदन मोहन तिवारी, समाजसेवी दिलीप ओझा उर्फ तांत्रिक बाबा, थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर व डा. शाबीर अली करेंगे . वहीं कोषाध्यक्ष रंजन पटेल ने बताया कि फाइनल मैच की तैयारी के लिए पटना से फ्लड लाइट की व्यवस्था की गयी है. इससे खेल मैदान में खेलने वाले खिलाडि़यों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो .
वहीं मैच के मैदान को आकर्षक रूप से सजाने के लिए दिल्ली से आयी टीम लगातार तीनों से कार्य कर रही है. उनका कहना है कि लाइट व्यवस्था लग जाने से मैदान रात में भी दिन जैसा दिखने लगेगा. मौके पर क्लब के सचिव हीरालाल साह, जितेंद्र साह, मकसूद आलम, लखन राही, प्रमोद कुमार, सुनील कुमार पासवान फिरोज अंसारी, जितेंद्र भारती, मुन्ना गिरि समेत सभी सक्रिय सदस्य मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version