ग्रामीणाें ने बाइक के साथ दो चोरों को दबोचा

साठी : चोरी की बाइक के साथ बेलवा के ग्रामीणों ने सोमवार की रात लगभग एक बजे दो युवकों को धर दबोचा जिसे मंगलवार को साठी पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े गये चोरों की पहचान शिकारपुर थाना के कुकुरा निवासी शे0 अलिसेन उर्फ अलिसान एवं गाराम रखई के म0 अनवर के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 6:47 AM

साठी : चोरी की बाइक के साथ बेलवा के ग्रामीणों ने सोमवार की रात लगभग एक बजे दो युवकों को धर दबोचा जिसे मंगलवार को साठी पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े गये चोरों की पहचान शिकारपुर थाना के कुकुरा निवासी शे0 अलिसेन उर्फ अलिसान एवं गाराम रखई के म0 अनवर के रूप में हुई .

इस संदर्भ में बेलवा निवासी शे0 नजिबुल्लाह ने थाना में आवेदन देकर बताया है कि सोमवार की रात लगभग एक बजे जब मैं पेशाब करने के लिए उठा तो देखा कि हमारे बरामदे में रखा मोटरसाइकिल दो व्यक्ति खिंचकर निकाल रहे हैं . जब मै हल्ला किया तो दोनो अपने साथ लाये हीरो होन्डा मोटरसाईकल गाड़ी न0 बी आर 22 डी 4373 से भागने लगे .

हल्ला सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनो युवकों को मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा जिसे मंगलवार को मोटरसाइकिल सहित दोनो युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया . इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये चोरों से जब गाड़ी के कागजात के बारे में पूछताछ की गई तो नहीं कोई कागजात प्रस्तुत किये नहीं कोई ठोस जवाब दे सके . इससे अंदेशा है कि उक्त गाड़ी चोरी की हो सकती है. वहीं पूछताछ के दौरान शे0 अलिसेन उर्फ अलिसान ने स्वीकार किया कि चोरी के एक अन्य मामले में 6 माह पहले वह जेल जा चुका है . पकड़े गये चोरों से इसके गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है तथा इसके निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापेमारी की जा रही है .

Next Article

Exit mobile version