ट्रैक्टर पलटा, खलासी की मौत
योगापट्टी : बंगाली कालोनी कटहरवा टोला के समीप गन्ना गिरा कर लौट रहा टैक्टर पलट गया. जिससे खालासी की मौत घटना स्थल पर हीं हो गयी. मृतक खलासी की पहचान भवानीपुर निवासी नंद किशोर मुखिया के पुत्र दिलीप मुखिया के रुप में हुई है. जबकि चालक बाल-बल बच गया. घटना की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष […]
योगापट्टी : बंगाली कालोनी कटहरवा टोला के समीप गन्ना गिरा कर लौट रहा टैक्टर पलट गया. जिससे खालासी की मौत घटना स्थल पर हीं हो गयी. मृतक खलासी की पहचान भवानीपुर निवासी नंद किशोर मुखिया के पुत्र दिलीप मुखिया के रुप में हुई है. जबकि चालक बाल-बल बच गया. घटना की सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे व खालासी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. वहीं ट्रैक्टर-टेलर को जब्त कर थाने लाये.