आग से दो एकड़ जंगल जला

हरनाटांड़ : वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष के मदनपुर वन क्षेत्र के जंगल में आग लगने से लगभग दो एकड़ जंगल जल कर राख हो गया. मदनपुर रेंजर आनंद कुमार ने बताया कि यह आग वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के समीप कक्ष संख्या- 3 में लगी थी. काफी मशक्कत के बाद वन कर्मियों व वन गश्ती दल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 6:48 AM

हरनाटांड़ : वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष के मदनपुर वन क्षेत्र के जंगल में आग लगने से लगभग दो एकड़ जंगल जल कर राख हो गया. मदनपुर रेंजर आनंद कुमार ने बताया कि यह आग वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के समीप कक्ष संख्या- 3 में लगी थी. काफी मशक्कत के बाद वन कर्मियों व वन गश्ती दल की टीम द्वारा आग पर काबू पाया गया. वनकर्मियों द्वारा चरवाहों को चिन्हित किया जा रहा है. ताकि आग लगाने वाले चरवाहों पर कारवाई की जा सके.

पांच एकड़ गन्ना की फसल जली
भितहा. प्रखंड के सेमरबारी पंचायत के प्रेमही रेता में सोमवार की देर शाम गन्ना खेत में आग लगने से करीब पांच एकड़ गन्ना की फसल जल कर राख हो गयी. सीओ चांद बिहारी शरण ने बताया कि अगलगी में रामचंद्र यादव, रंगलाल यादव और लालबाबू यादव का गन्ना जला है.