पीएचइडी दस प्रतिशत ही बनवा पाया शौचालय
बेतिया : शौचालय निर्माण मे पीएचईडी की उपलब्धि लक्ष्य से काफी पीछे है. जिले में लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 10 फीसदी ही शौचालय का निर्माण हो सका है. जबकि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में मात्र डेढ़ माह ही शेष बचे हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार जिलेे को 30 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य स्वच्छ भारत […]
बेतिया : शौचालय निर्माण मे पीएचईडी की उपलब्धि लक्ष्य से काफी पीछे है. जिले में लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 10 फीसदी ही शौचालय का निर्माण हो सका है. जबकि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में मात्र डेढ़ माह ही शेष बचे हैं.
विभागीय सूत्रों के अनुसार जिलेे को 30 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ योजना के तहत मिला है. लेकिन विभागीय अधिकारियों उपेक्षा पूर्ण रवैया के कारण शौचालय निर्माण की प्रगति कार्य काफी धीमी गति से चल रही है. जिले को शौचालय निर्माण के लिए लग-भग आठ करोड़ रुपये वित्तीय वर्ष 2014-15 मे प्राप्त हुए थे. जो बैंकों की शोभा बनी हुई है.
कार्यपालक अभियंता भोगेंद्र झा ने बताया कि शौचालय निर्माण मे तेजी लाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के खाते में 5-5 लाख रुपये प्रथम किस्त के रूप मे भेजा जा रहा है. फिलहाल 14 प्रखंडों को राशि उपलब्ध करा दिया गया है. शेष प्रखंडों मे राशि भेजने की प्रक्रिया जारी है.
दो वर्षों से लटका है निर्माण
खुले में शौच की प्रथा से मुक्ति के लिए जिले में वित्तीय वर्ष 2014-15 मे आठ करोड़ रुपये मिले थे. विभाग की आपसी खीचातानी के कारण वित्तीय वर्ष 2015-16 मे मात्र 3 हजार शौचालय का निर्माण पूरा किया गया है. राशि खर्च नहीं होने परपिछले वित्तीय वर्ष 2015-16 का आवंटन राशि खर्च करने का आदेश विभाग ने दिया है.
खुले में शौच पर विराम नहीं
खुले मे शौच की प्रथा पर अभी नहीं विराम लग सका है. जबकि इसके प्रचार-प्रसार पर लाखों रुपये प्रतिवर्ष खर्च होता है. आज भी शहर के अगल-बगल के सड़कों पर लोग खुले मे शौच करते है.
अधिकतम 12 हजार अनुदान
शौचालय निर्माण मे टंकी लगाने पर 12 हजार का अनुदान है. जबकि बिना टंकी के शौचालय निर्माण पर मात्र 10 हजार रुपये लाभार्थी को मिलता है. इसमें एपीएल और बीपीएल परिवारों को लाभांवित करना है.
नहीं हो रहा भुगतान
जिले मे मात्र 10 फीसदी लाभार्थियों के द्वारा शौचालय निर्माण कराया जा सका है. जिसमें मात्र 5 फीसदी लाभार्थियों का ही अनुदान प्राप्त हो सका है. जबकि सभी लाभार्थी का नाम एवं पता पीएचईडी के बेवसाइड पर लोड है. इस बाबत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सूची का सत्यापन कराया जा रहा है. सत्यापन के बाद लाभार्थियों का भुगतान किया जायेगा.
बहन से करो शादी नहीं तो करा देंगे अपहरण!
बेतिया़ बहन से शादी कर लो, नहीं तो तुम्हारा अपहरण कर लिया जायेगा. यह कोई फिल्मी डायलॉग नहीं हकीकत है. यह मामला शनिचरी थाना के मिश्रौली बाजार की है. नाबालिग छात्र को धमकी मिलने के बाद छात्र ने दहशत के कारण स्कूल जाना छोड़ दिया है. इस बावत पीडि़त छात्र रमेश कुमार के पिता दीनानाथ महतो ने एसपी को आवेदन दिया है.
एसपी विनय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिचरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आवेदन में दीनानाथ ने बताया कि उनका पुत्र रमेश कुमार जुगुल प्रसाद +2 विद्यालय में पढ़ता है.
17 फरवरी को रमेश स्कूल जा रहा था, इसी बीच सिरिसिया थाना के सबैया कला के अर्जुन महतो सहित दर्जनों अज्ञात लड़कों ने रमेश को घेर लिया. अर्जुन रमेश को धमकी देते हुए कहा कि वह उसकी बहन से शादी कर ले. नहीं तो उसका अपहरण करा लेगा. घटना के बाद छात्र का दहशत में है. स्कूल जाना छोड़ दिया है.