एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल शुरू
बेतिया/मझौलिया : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में राज्य भर के एंबुलेंस सेवा 102 के चालक व ईएमटी शनिवार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. इसकी जानकारी देते हुए एंबुलेंस कर्मी संघ के जिला इकाई अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि राज्य संघ के आदेश […]
बेतिया/मझौलिया : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में राज्य भर के एंबुलेंस सेवा 102 के चालक व ईएमटी शनिवार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये. इसकी जानकारी देते हुए एंबुलेंस कर्मी संघ के जिला इकाई अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि राज्य संघ के आदेश के आलोक में छह सूत्री मांगों को लेकर शनिवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल का आगाज किया गया है. इस क्रम में शनिवार व रविवार को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन तथा सोमवार को राज्य स्वास्थ्य समिति पटना मे प्रदर्शन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि मांगों के तहत एंबुलेंसों को पूर्व की भांति रोगी कल्याण समिति के माध्यम से ही संचालित किया जाये, संविदा पर कार्यरत चालकों व ईएमटी को नियमित किया जाये, सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाये, दुर्घटना के बाद सरकारी मुआवजा दिया जाये, मानदेय मे बढ़ोतरी के साथ-साथ प्रति वर्ष पांच अंक का वेटेज दिया जाये.
मौके पर मुकेश प्रसाद, नीरज पाल, रजनीश कुमार रंजन, संतोष प्रसाद, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे. मझौलिया मे कृष्णा महतो, रविंद्र यादव, रविशंकर सिंह, विजय चौबे, यशवंत सिंह, रंजन, परमेश, राकेश मिश्रा आदि ने मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया.