सर, मेडिकल कॉलेज में नहीं होता है प्रैक्टिकल

बेतिया : सर, मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई तो होती है पर प्रैक्टिकल नहीं होती है. लैब, लेक्चर रूम, इन्फ्रास्टेक्चर कमी के साथ हॉस्टल में भी कोई सुविधा नहीं है. इससे परेशानी हो रही है. सिर्फ थ्योरी पढ़ कर कैसे काम चलेगा? शनिवार को डीएम लोकेश कुमार सिंह से मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने अपनी व्यथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 11:10 PM
बेतिया : सर, मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई तो होती है पर प्रैक्टिकल नहीं होती है. लैब, लेक्चर रूम, इन्फ्रास्टेक्चर कमी के साथ हॉस्टल में भी कोई सुविधा नहीं है. इससे परेशानी हो रही है. सिर्फ थ्योरी पढ़ कर कैसे काम चलेगा?
शनिवार को डीएम लोकेश कुमार सिंह से मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने अपनी व्यथा कुछ इस कदर सुनायी. इस पर डीएम ने तुरंत कॉलेज के प्राचार्य को कॉल किया. पर वे कॉलेज में नहीं थे. पता चला कि वे किसी काम से शहर से बाहर है. डीएम ने इसके बाद मेडिकल कॉलेज के छात्रों को अश्वासन दिलाया कि वे इस पर गंभीर है. इन समस्याओं को दूर कराने की कोशिश भी करेंगे.
सदस्यों की अनुपस्थिति से टली समिति की बैठक
शनिवार को एमजेके हॉस्पिटल में रोगी कल्याण समिति की बैठक होनी थी. इस समिति के अध्यक्ष सह डीएम समय पर पहुंच गये. लेकिन इस समिति के सदस्य ही उपस्थित नहीं थे.
सदस्यों की अनुपस्थिति से रोगी कल्याण समिति की बैठक टल गयी. डीएम ने बैठक को स्थगित करते हुए अगली बैठक की 27 फरवरी को निर्धारित की.

Next Article

Exit mobile version