राइस मिल के मालिक को बोलेरो ने कुचला, मौत
बेतिया : अरेराज- बेतिया मुख्य पथ में कठैया चौक के समीप एक राइस मिल व्यवसायी को बोलेरो गाड़ी ने कुचल दिया. घटना उस वक्त घटी जब व्यवसायी प्रवीण अरेराज स्थित अपने राइस मिल से बाइक पर सवार होकर शनिवार को अपने घर बथवरिया के नवगांवा लौट रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रही […]
बेतिया : अरेराज- बेतिया मुख्य पथ में कठैया चौक के समीप एक राइस मिल व्यवसायी को बोलेरो गाड़ी ने कुचल दिया. घटना उस वक्त घटी जब व्यवसायी प्रवीण अरेराज स्थित अपने राइस मिल से बाइक पर सवार होकर शनिवार को अपने घर बथवरिया के नवगांवा लौट रहा था.
इसी दौरान तेज गति से आ रही बोलेरो के चपेट में आ गये. राइस मिल मालिक प्रवीण कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि बाइक के पीछे बैठा कर्मी बथुवरिया निवासी रमेश चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कर्मी को एमजेके हॉस्पिटल में भरती कराया गया है.
इधर सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. व्यवसायी प्रवीण के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद प्रवीण के शव को उसके परिजनों को सौप दी गयी. इधर घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
कार की ठोकर से छात्र घायल
जगदीशपुर थाना के पकडिया चौक पर एक कार की ठोकर से एक छात्रा रविवार को गंभीर रुप से घायल हो गयी. जख्मी छात्रा की पहचान पकडिया निवासी हेमंत नाथ तिवारी के 14 वर्षीय पुत्री कृति कुमारी के रुप में हुई है. छात्रा को उसके परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके हॉस्पिटल में भरती कराया है.
