चुनावी बिगुल . पंचायत चुनाव के लिए तिथि घोषित
मतदान ितथि की घोषणा होते बढ़ी चुनावी सरगरमीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]
मतदान ितथि की घोषणा होते बढ़ी चुनावी सरगरमी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर जारी होते ही जिले में सरगरमी बढ़ गयी है. जिले में पंचायती चुनाव का फीवर अब लोगों के सिर चढ़ कर बोलने लगा है. इधर चुनाव की तिथि भी प्रख्ंाड वार जारी हो गयी है. संभावित प्रत्याशी चुनाव की तैयारी में जुट गये है.
बेतिया : जिले में पंचायत चुनाव कराने के लिए प्रखंड वार तिथि घोषित कर दी गयी है. इसके तहत दसों चरण में वोट डाले जायेंगे.
प्रथम चरण यानी 24 अप्रैल को लौरिया व बगहा-1 प्रखंड में, 28 अप्रैल को बगहा 2 व मैनाटांड़, 2 मई को पिपरासी , मधुबनी व नरकटियागंज, 6 मई को ठकराहा भितहां व गौनाहा, 10 मई को सिकटा एवं रामनगर, 14 मई को नौतन व बेतिया, 18 मई को मझौलिया , 22 मई को चनपटिया, 26 मई को बैरिया व 30 मई को योगापट्टी प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. अधिकारियों से मिली जानकारियों के अनुसार, अधिसूचना जारी होते ही प्रखंड मुख्यालय में चुनाव संबंधी सारी कागजात भेज दी जायेगी. ताकि नामांकन के लिए नाम निर्देशक शुल्क का नाजिर रशीद कटने लगे. प्रखंड मुख्यालय में भी चुनाव की तिथि व आरक्षण रोस्टर चिपकाये जायेंगे.