हादसे में बच्चे की मौत
पोखरा मुजवनिया टोला के समीप घटी घटनाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है […]
पोखरा मुजवनिया टोला के समीप घटी घटना
बेतिया/ नौतन : थाना क्षेत्र के दक्षिण तेलुआ पंचायत के पोखरा मुजवनिया टोला के समीप मंगलवार को टैम्पू के ठोकर से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक बच्चा मझौलिया के मंजय कुमार बताया गया है. जो अपने मामा अमृत सहनी के घर अष्टजाम में आया था. घटना की सूचना मिलते हीं नौतन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे व बच्चे का शव कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि अहले सुबह तेज गति से आ रहा टैम्पू के चपेट में आ गया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. परिजन व पुलिस बच्चे को इलाज के लिए बेतिया ला हीं रहे थे, तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.