मानपुर में घुसा गैंडा युवक को किया जख्मी

बेतिया/ मैनाटांड : वीटीआर से भटका गैंडा बुधवार को मानपुर के धोकरांहा गांव में घुस गया. यहां खेत में काम करने गये एक युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसको इलाज के लिए नरिकटयागंज अस्पताल लाया गया है. गैंडे के गांव में घुसने की सूचना पर वन विभाग के कर्मी पहुंच गये हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 7:11 AM

बेतिया/ मैनाटांड : वीटीआर से भटका गैंडा बुधवार को मानपुर के धोकरांहा गांव में घुस गया. यहां खेत में काम करने गये एक युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसको इलाज के लिए नरिकटयागंज अस्पताल लाया गया है. गैंडे के गांव में घुसने की सूचना पर वन विभाग के कर्मी पहुंच गये हैं, उसे जंगल की ओर भगाने का प्रयास किया जा रहा है. गांव में गैंडे के घुसने से ग्रामीण भयभीत हैं.

जानकारी के अनुसार, गैंडा वीटीआर से भटक कर मानपुर थाना के धोकराहां सरेह में गन्ने के खेत में था. सुबह प्रह्लाद दास सरेह में गया था, तभी गैंडा ने उस पर हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
हमले के बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.
उसकी आवाज पर ग्रामीण लाठी-डंडे से लैस हो कर आये व गैंडे को भगाया. इसकी सूचना मानपुर पुलिस व वन विभाग को दी. ग्रामीणों की सूचना पर वनपाल धोकराहां पहुंचे. खबर लिखे जाने तक गैंडा मानपुर के धोकराहां सरेह था.

Next Article

Exit mobile version