रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग में 15 धराये

बेतिया : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड स्थित बेतिया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान सत्याग्रह, इंटरसिटी, सप्तक्रांति डाउन साहित आधा दर्जन गाडि़यों से उतरने वाले यात्रियों की टिकट चेकिंग की गयी. जिसमें बिना टिकट यात्री कर रहे 15 यात्रियों को पकड़ा गया. पकड़े गये सभी यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 4:49 AM

बेतिया : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड स्थित बेतिया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान सत्याग्रह, इंटरसिटी, सप्तक्रांति डाउन साहित आधा दर्जन गाडि़यों से उतरने वाले यात्रियों की टिकट चेकिंग की गयी. जिसमें बिना टिकट यात्री कर रहे 15 यात्रियों को पकड़ा गया. पकड़े गये सभी यात्रियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां यात्रियों से आर्थिक जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया.

रेल बजट में दिल्ली जाने के लिए भी नहीं मिली ट्रेन: बेतिया . रेल मंत्री द्वारा बिहार को विशेष पैकेज नहीं दिये जाने पर राजद नेताओं ने असंतोष जाता है. राजद के प्रवक्ता तनवीर अहमद उर्फ पॉली ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रेल बजट मे बिहार के लिए कुछ भी नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने रेल बजट पर नजर टिकायी हुई थी कि शायद को अब कि बार कुछ अच्छा मिले. उम्मीद थी कि मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने के लिए नये सुपर फास्ट ट्रेन उपलब्ध करायी जायेगी़

Next Article

Exit mobile version