शराब कारोबारियों के विरुद्ध सड़क पर उतरे ग्रामीण

अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ किया घंटों प्रदर्शन शराब बिक्री बंद कराने की कर रहे थे मांग बैरिया : थाना क्षेत्र के बगही पंचायत स्थित तमोलिया टोला चौक पर शनिवार को अवैध शराब निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे संजय चौधरी, कुंदन चौधरी, चंचल चौधरी, छठ्ठू चौधरी, दशरथ चौधरी समेत दर्जनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 4:56 AM

अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ किया घंटों प्रदर्शन

शराब बिक्री बंद कराने की कर रहे थे मांग
बैरिया : थाना क्षेत्र के बगही पंचायत स्थित तमोलिया टोला चौक पर शनिवार को अवैध शराब निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे संजय चौधरी, कुंदन चौधरी, चंचल चौधरी, छठ्ठू चौधरी, दशरथ चौधरी समेत दर्जनों ने प्रशासन व अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी किये.
बताया कि तमोलिया टोला चौक के समीप आधा दर्जन से अधिक मिनी शराब की फैक्ट्री संचालित किया जाता है. जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आये दिन यहां दूर-दूर से लोग शराब पीने के लिए पहुंचते हैं. शराब पीने के बाद इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों से गाली-गलौज कर मारपीट पर उतारू हो जाते है.
जानकारी के अनुसार बगल मे एक प्राइवेट स्कूल का संचालन भी होता है. स्कूल आने-जाने वाले छात्राएं को भी परेशानी झेलनी पड़ती है. लोगों का कहना था कि अगर जल्द से जल्द प्रशासन की ओर से अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाया गया तो प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version