धान अधिप्राप्ति की रफ्तार सुस्त
अररिया : डीएम के तमाम तर निर्देशों के बावजूद जिले में धान अधिप्राप्ति निर्धारित लक्ष्य से कोसों दूर है. अवधि पूरा होने में मात्र एक माह बचा हुआ है. पर उपलब्धि केवल 25 प्रतिशत के करीब है. स्थिति के मद्दे नजर मंगलवार की समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने नाराजगी जताते स्पष्टीकरण पूछने […]
अररिया : डीएम के तमाम तर निर्देशों के बावजूद जिले में धान अधिप्राप्ति निर्धारित लक्ष्य से कोसों दूर है. अवधि पूरा होने में मात्र एक माह बचा हुआ है. पर उपलब्धि केवल 25 प्रतिशत के करीब है. स्थिति के मद्दे नजर मंगलवार की समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने नाराजगी जताते स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है. बैठक की जानकारी देते हुए वरीय उप समाहर्ता धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि बैठक में डीएम के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक मंडल, एसएफसी के जिला प्रबंधक चंचल कुमार वर्मा व एसएफसी के वरीय पदाधिकारी सह डीटीओ मनोज कुमार शाही भी उपस्थित थे.
बताया गया कि जिले का लक्ष्य 45 हजार एमटी है. पर अब तक कुल मिला कर पैक्सों व व्यापार मंडल द्वारा केवल 12 हजार एमटी धान की अधिप्राप्ति ही हो सकी है. इतनी कम उपलब्धि पर असंतोष जताते हुए डीएम ने सभी संबंधित बीसीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही पैक्सों को भुगतान में हो रहे विलंब को लेकर सहकारिता बैंक प्रबंध निदेशक से भी स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश डीएम ने दिया है. बताया गया कि बैठक में न तो जिला सहकारिता पदाधिकारी न ही कोई बीसीओ शामिल हुए.