चोरी कर भाग रहे दो चोर धराये

बेतिया : शहर के सागर पोखरा के समीप वारिस मोटर्स गैराज में अहले चोरी कर भाग रहे दो चोरों को लोगों ने धर-दबोचा. जबकि उनका एक साथी चोरी के कुछ समान लेकर अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा. चोरों को पकड़ने के बाद लोगों ने जमकर धुनाई कर दी.तभी नगर थाना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 3:02 AM

बेतिया : शहर के सागर पोखरा के समीप वारिस मोटर्स गैराज में अहले चोरी कर भाग रहे दो चोरों को लोगों ने धर-दबोचा. जबकि उनका एक साथी चोरी के कुछ समान लेकर अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा. चोरों को पकड़ने के बाद लोगों ने जमकर धुनाई कर दी.तभी नगर थाना की गश्ती दल घटना स्थल पर पहुंची व लोगों के चंगुल से छुड़ा कर हिरासत में ले ली. हिरासत में लिए गये चोर बसवरिया सिकंदर अली के पुत्र मोहम्मद इम्तीयाज व घसियारपट्टी के धुरण बताया गया है.

इस बावत दुकान मालिक वाजीद अली ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि अहले सुबह तीन चोर की उनकी दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. तभी पेट्रोल पंप के कर्मी सरोज पटेल ने शोर मचाना शुरू कर दिया. मोहल्ले के लोगों ने दोनों चोरों को पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version