छापेमारी रुपवलिया बाजार से खरीदा गये थे तस्करी के मवेशी
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
तीन तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
छापेमारी रुपवलिया बाजार से खरीदा गये थे तस्करी के मवेशी पुलिस ने छापेमारी कर पुरैना के समीप मवेशियों के साथ तस्करों को धर-दबोचा मवेशियों को मोतिहारी के खुर्दा नगर में करनी थी डिलेवरी बेतिया : तस्करी के लिए मवेशी को ले जा रहे तीन तस्करों को बलथर पुलिस ने शनिवार की रात पुरैना के समीप […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
पुलिस ने छापेमारी कर पुरैना के समीप मवेशियों के साथ तस्करों को धर-दबोचा
मवेशियों को मोतिहारी के खुर्दा नगर में करनी थी डिलेवरी
बेतिया : तस्करी के लिए मवेशी को ले जा रहे तीन तस्करों को बलथर पुलिस ने शनिवार की रात पुरैना के समीप गिरफ्तार कर ली. तस्करी के आठ मवेशी (बैल) को पुलिस ने जब्त भी कर ली. गिरफ्तार तस्कर शिकारपुर थाना के हजमा टोला श्रीनगर के शमीद कुरैशी के पुत्र मोहम्मद जहिर कुरैशी, खजुरिया बरवा के मीर हसन गद्दी के पुत्र मोहम्मद हमील व बेलवनिया के शेख दोष महम्मद का पुत्र मोहम्मद इस्सा बताया गया है. एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि तीनों गिरफ्तार तस्करों के लिए कूरियर का काम करते हैं. जिसके लिए उन्हें तस्करों द्वारा कुछ फिक्स राशि देते हैं.
एएसपी ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने बताया कि पुरूषोतमपुर थाना के भेडिहारी के आशिक के पुत्र जमील शेख से रूपवलिया बाजार से तस्करी का आठ मवेशी खरीद कर दिया था. जिससे तस्करी के सरगना मोतिहारी खुर्दा नगर के रेयाज खान को डीलेवरी देनी थी. बलथर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पुरैना के समीप तस्करी के आठ मवेशी लेकर तीन तस्कर जा रहे हैं. सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने तीनों तस्कर व तस्करी के लिए ले जा रहे आठ मवेशी को जब्त कर लिया. छापेमारी में बलथर थानाध्यक्ष सहित पुलिस जवान शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement