बेतिया : बिहार के बेतिया शहर से सटे मंशा टोला में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से पति व गर्भवती पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना बुधवार की रात करीब 8.30 बजे उस समय हुई, जब दिल्ली से ससुराल आया मोहम्मद वसीम घर की छत पर चढ़ कर मोबाइल फोन से बात कर रहा था. इसी दौरान घर से सटे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. मृतक दंपती की दो छोटी-छोटी बेटियां हैं.
उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आयी पत्नी शाहजहां खातून ने पहले पति को छुड़ाने का प्रयास किया. जब उसे कोई उपाय नहीं सूझा, तो वह पति के पैर को पकड़ अपनी ओर खींचने लगी. इस दौरान शाहजहां को भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया. दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
पुलिस ने पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजेके अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक मोहम्मद वसीम दिल्ली में रहकर ट्रक चालक का काम करता था. वह आठ दिन पहले ही पत्नी स बच्चों से मिलने के लिए अपनी ससुराल मंशा टोला आया था.