पंचायत चुनाव . प्रपत्र 5 नहीं आने से घंटों करना पड़ा इंतजार
नामांकन के पहले दिन चार जिप प्रत्याशियों ने भरे परचे पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन दािखल करने का सिलसिला शुरू हो गया. पश्चिम चंपारण िजले से पहले दिन चार प्रत्याशियों ने जिप सदस्य के चुनाव के िलए परचा भरा. वहीं लौरिया में मुखिया पद के िलए 20 ने परचा भरा. नरकटियागंज : नामांकन के पहले […]
नामांकन के पहले दिन चार जिप प्रत्याशियों ने भरे परचे
पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन दािखल करने का सिलसिला शुरू हो गया. पश्चिम चंपारण िजले से पहले दिन चार प्रत्याशियों ने जिप सदस्य के चुनाव के िलए परचा भरा. वहीं लौरिया में मुखिया पद के िलए 20 ने परचा भरा.
नरकटियागंज : नामांकन के पहले दिन दो जिप उम्मीदवारों ने नामांकन किया़ जिप प्रत्याशी नाजीया बेगम ने लौरिया जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 तथा फैयाज आलम नेे जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 से नामांकन किया़ नामांकन के पहले दिन जिला पदाधिकारी की ओर से प्रपत्र 5 नहीं आने से
प्रत्याशियों को घंटों इंतजार करना पड़ा़ नामांकन के लिए आये प्रत्याशी हेल्प डेस्क पर अपने सारे कागजातों की जांच कराकर जब नामांकन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में जाने लगे तो उन्हें रोक दिया गया़ अनुमंडल पदाधिकारी के बार बार फोन करने के बाद जिला से स्क्रूटनी का डेट प्राप्त हुआ और उसके बाद शाम के लगभग 3 बजे से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुयी़
ब्लॉक में उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़ : लौरिया . मुखिया पद के लिए सर्व प्रथम देउरवा पंचायत के प्रत्याशी समशुल होदा उर्फ तुलसी ने अपना नामांकन किया. वहीं मठिया पंचायत से उषा देवी, बेलवालवनपुर से शांति देवी, धमौरा से शबाना खातून, वसंतपुर से राजेंद्र यादव, पंकज कुमार, अनिल दिक्षीत, कटैया से चंदा देवी, मुन्नी खातून, पूनम देवी, बगही बसवरिया से अंजुम आरा, पकड़ी मरहिया से ज्वाला सिंह, सगीर मियां, लाकड़ा सिसई से किसकिंधा देवी, दानियाल परसौना से सैदुल्लाह मियां, ग्यासुद्दीन अंसारी, रामाज्ञा चौधरी, सैनुल्लाह देवान, रमाकांत साह सहित 20 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
वहीं सरपंच पद के लिए मठिया से सीता देवी, कटैया से कुरैसा बेगम, पकड़ी मरहिया से जाकीर हुसैन, अप्पू भरत सिंह, दानियाल परसौना से महेश्वर साह, वसंतपुर से हरेंद्र यादव, खजुरिया बहुवरवा से पुनिता देवी सहित दस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मरहिया पकड़ी से अब्दुल मियां, अहमद अंसारी, दानियाल परसौना से असरार अहमद, मो. आबीद, वसंतपुर से संतोष कुमार, कटैया से शहनाज बेगम, देउरवा से सैफुला खातून, वसंतपुर से रूबी देवी,
कटैया से शशीबाला देवी सहित 11 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा जमा किया. वहीं ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 25 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया. जबकि ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए मात्र पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.