बेतिया : जगदीशपुर थाना के शिवरही मठिया के नागेन्द्र साह से 1 लाख 99 हजार 6 सौ रुपये की धोखाधड़ी कर ली गयी है. इस बावत नागेन्द्र नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक व शिवरही मठिया के जयप्रकाश मिश्र को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि पीडि़त से आरोपियों ने 199600 रुपये की धोखाधड़ी कर लिया है. जब वह इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ करने गया,तो आरोपियों ने गाली-गलौज की.
जब मना किया तो मारपीट भी किया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा कर मामले की जांच की जा रही है.