बेतिया : आदिशक्ति मां पार्वती व महादेव भोले शंकर के मिलन के प्रतीक का पर्व महाशिवरात्रि आज है. भगवान शिव आज मां पार्वती को ब्याहने के लिए निकलेंगे. बराती के रूप में शिव भक्त जयकारे लगाते रहेंगे.
Advertisement
मां पार्वती को ब्याहने निकलेंगे शिव, भक्त बनेंगे बराती
बेतिया : आदिशक्ति मां पार्वती व महादेव भोले शंकर के मिलन के प्रतीक का पर्व महाशिवरात्रि आज है. भगवान शिव आज मां पार्वती को ब्याहने के लिए निकलेंगे. बराती के रूप में शिव भक्त जयकारे लगाते रहेंगे. इस दिन जिले भर के शिवालयों में जलाभिषेक कर सुखमय जीवन की कामना की जायेगी. खासकर शहर के […]
इस दिन जिले भर के शिवालयों में जलाभिषेक कर सुखमय जीवन की कामना की जायेगी. खासकर शहर के सागर पोखरा, कालीधाम शिव मंदिर, पीउनीबाग शिव मंदिर, हरिवाटिका शिव मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक शुरू हो जायेंगे. इसके लिए पुलिस प्रशासन भी चौकस रहेगी.
सागर पोखरा में आयोजन की सफलता के लिए हुई बैठक :सागर पोखरा शिवालय में होने वाले भव्य आयोजन की सफलता के लिए रविवार को आयोजक मंडल की बैठक हुई. आयोजक सह पायोनियर कोचिंग के संस्थापक अमित गिरी ने कहा कि महाशविरात्रि के दिन मंदिर में पूजा-पाठ के साथ महाभंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है.
पूजा में किसी प्रकार से परेशानी नहीं हो इसके लिए पूरी व्यवस्था किया गयी है. पूजा में सभी सदस्य सोमवार को सुबह से ही मंदिर परिसर में मौजूद रहेंगे.उन्होंने पूजा कराने के लिए 101 पंडित मंदिर में आ चुके है. साथ ही शिवजागरण रात में 10 बजे से किया जायेगा. मौके पर मनीष कुमार, आनंद कुमार, संतोष कुमार, प्रमोद यादव, आदर्श, डा मदन झा समेत अन्य मौजूद रहे.
करें रुद्राभिषेक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement