हत्या कर बाघों की खाल बेचने का मामला

दिल्ली व हरियाणा से चांददेव का कनेक्शन 72 घंटे के रिमांड पर ससुर-दामाद से पूछताछ दिल्ली के तस्करों को पकड़ने के लिए डब्ल्यूसीसीबी से ली जायेगी मदद बगहा (प. चंपारण) : टाइगर रिजर्व के जंगल में बाघों का शिकार करने वाले मास्टर माइंड हरि गुरो के दामाद चांद देव महतो का दिल्ली और हरियाणा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 3:32 AM

दिल्ली व हरियाणा से चांददेव का कनेक्शन

72 घंटे के रिमांड पर ससुर-दामाद से पूछताछ
दिल्ली के तस्करों को पकड़ने के लिए डब्ल्यूसीसीबी से ली जायेगी मदद
बगहा (प. चंपारण) : टाइगर रिजर्व के जंगल में बाघों का शिकार करने वाले मास्टर माइंड हरि गुरो के दामाद चांद देव महतो का दिल्ली और हरियाणा के बड़े तस्कर गिरोहों से कनेक्शन है. वह दिल्ली के तस्करी मार्केट में पांव जमाना चाहता था. दो माह पहले उसने दिल्ली की एक पार्टी से चार बाघों का खाल बेचने के लिए एक लाख एडवांस लिये थे. बाद में उसने खाल की कीमत बढ़ायी तो दिल्ली वाला भाई इनकार कर दिया. उसके बाद उसने एक दूसरी पार्टी से संपर्क साधा था. कोतराहां गेस्ट हाउस में वन विभाग ने चार वन तस्करों को रिमांड पर बुधवार को पूछताछ किया.
डीएफओ अमित कुमार ने बताया कि चांद देव महतो, सतेंद्र ठाकुर , वंशराज महतो एवं हरि गुरो से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि दिल्ली में खाल बेचता था. दिल्ली में तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) से मदद ली जायेगी. बाघों की हत्या और उनके अंगों की तस्करी करने वाले 10 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य की गिरफ्तारी शीघ्र ही हो जायेगी.
बाघों के मौत पर एनटीसीए ने जतायी चिंता : टाइगर रिजर्व में दो माह में नौ बाघों की हत्या के मामले पर चिंता जतायी है. एनटीसीए के तीन सदस्यीय टीम ने दो दिनों तक टाइगर रिजर्व के जंगल में भ्रमण कर बाघों की सुरक्षा एवं संरक्षण की व्यवस्था का जायजा लिया. एनटीसीए के अधिकारियों ने बताया कि बाघों के संरक्षण की बेहतर व्यवस्था के लिए रिपोर्ट किया जायेगा.
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हायर : बाघों की हत्या करनेवाले दस आरोपितों को अधिक से अधिक सजा दिलाने को वन विभाग गंभीर है. इसके कानूनी पहलू की जानकारी के लिए सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सौरभ शर्मा व कार्तिक शुक्ला का सहयोग लिया जायेगा. उनके दिशा-निर्देश पर आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार होगा.

Next Article

Exit mobile version